Presenting you Tum Jo Kehdo To Chand Taron Ko Tod Launga Main Lyrics were sung by Udit Narayan, Alka Yagnik & Kumar Sanu and written by Sameer. the music of this song was composed by Nadeem-Shravan.
Song | Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se |
Singer | Udit Narayan, Alka Yagnik & Kumar Sanu. |
Music | Nadeem-Shravan |
Lyrics | Sameer |
Tum Jo Kehdo To Chand Lyrics
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
तुम जो कह दो तो चाँद-तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को, इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
हो तुम जो कह दो तो चाँद-तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को, इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
कैसा मंज़र है मेरी आँखों में, कैसा एहसास है
पास दरिया है, दूर सहरा है फिर भी क्यूँ प्यास है
कदमों में जहां ये रख दूँ
मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जाँ मुझे क्यूँ सताते हो तुम
हो मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जाँ मुझे क्यूँ सताते हो तुम
तेरी बाहों से, तेरी राहों से यूँ ना जाऊँगा मैं
ये इरादा है, मेरा वादा है लौट आऊँगा मैं
दुनिया से तुझे चुरा लूँ
थोड़ा इंतज़ार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
कैसे आँखें चार कर लूँ
कैसे ऐतबार कर लूँ
अपनी धड़कनों को कैसे
इतना बेकरार कर लूँ
कैसे तुझको दिल मैं दे दूँ
कैसे तुझसे प्यार कर लूँ
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
This is the end of Dil Ne Ye Kaha Hai Dil Se Lyrics In Hindi.