HomeAlbum

Tumhe Humse Badhkar Duniya Lyrics – ( Sad ) Version

Like Tweet Pin it Share Share Email

Presenting Tumhe Humse Badhkar Duniya Lyrics sung by Sehar Gul Kahn from Serial Parlor wali Larki. The lyrics of this song was written by Asim Raza and music by Soach Band.

Tumhe Humse Badhkar Duniya Lyrics

SongTumhe Humse Badhkar Duniya
SingerSehar Gul Khan
MusicSoach Band
LyricsAsim Raza
SerialParlor Wali Larki
LabelLokdhun

Tumhe Humse Badhkar Duniya Lyrics

तसकीन दिल की खातिर तुम
बिछड़ते वकत मुस्कुराते रहो
वो जाने वाले दूर जात्ते हुए
पलट के नज़र मिलाते रहो

दिल गलती कर बैठा है
गलती कर बैठा है दिल

दिल गलती कर बैठा है
गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है
गलती कर बैठा है दिल

दिल गलती कर बैठा तू
तू बोल कफारा क्या होगा
मेरे दिल की दिल से तौबा
दिल से तौबा मेरे दिल की
मेरे दिल की दिल से तौबा
दिल से तौबा मेरे दिल की
मेरे दिल की तौबा ऐ दिल अब
प्यार दोबारा ना होगा

तू बोल कफारा कफारा
बोल कफारा
तू बोल कफारा
कफारा बोल कफारा
कफारा बोल वो यारा
ओ यारा बोल कफारा क्या होगा

हमने जुगनू जुगनू करके
तेरे मिलन के दीप जलाये है

हमने जुगनू जुगनू कर के
तेरे मिलन के की दीप जलाये है
अखियों में मोती भर भर के
तेरे हिज़्र में हाथ उठाये है

तेरे नाम के हर्फ़ की तस्बीह को
सांसो के गले का हार किया
दुनिया भूली सिर्फ हा सिर्फ तुझे
हाँ सिर्फ तुझे ही प्यार किया

तम जित गइ हम हारे
हम हरे और तुम जीते

तम जित गइ हम हारे
हम हरे और तुम जीते
तुम जित हो लेके हम
सा कोइ हारा न होगा

मेरे दिल की दिल से तौबा,
दिल से तौबा मेरे दिल की
दिल की तौबा ऐ दिल
अब प्यार दूबारा ना होगे

तू बोल कफारा, कफारा
बोल काफ़रा,
कफ़रा बोल हे यारा,
ओ यारा बोल कफ़ारा क्या होगा

हमीं थार घरज तुम से
और तुमहिं बेघर होन था

तुमहिं ही ला दावा होकर
हमरा मारज होना था
चालो हाम फ़र्ज़ कुते हैं
के तुम से प्यार कौन है
मगर क्या प्यार कोई भी होता है
हमी पे फ़र्ज़ हो गया था

धाकन धाकन धरके
धरके …
हम न धरानन करकं कर
दिल तेरे दिल से जोर से लिया
आंखें न अंकहिं परि पर की
तुझ विरद बन के याद का

तुझे प्यार किया तो तू ही है बाटा
हम नी क्या कोई गुरम की
और जुर्म किआ है तो बाटा को
ये जुर्म के जुर्म की क्या है सज़ा

तुम्हे हम से बढ़ कर दुनिया
दुनिया तुम्हे हम से बढ़ कर
तुम्हे हम से बढ़ कर दुनिया
दुनिया तुम्हे हम से बढ़ कर
हमको तुम से बढ़ कर
कोई जान से प्यारा ना होगा

तू बोल कफारा कफारा
बोल कफारा
कफारा बोल ना यारा
ऊ यारा कफारा क्या होगा

Tumhe Humse Badhkar Duniya Video

I hope you guys like this song very much & enjoy it share it with your friends. You can also read Dil Galti Kar Baitha Hai Lyrics here.

x